- शाहजहाँपुर। जलालाबाद थाना पुलिस ने कर्मकांड के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने बाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि रामदास निवासी ग्राम राघवपुर थाना निगोही द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उसकी पुत्री की सादी को लगभग 6 वर्ष हो गये थे, पुत्री के पहले एक पुत्र हुआ। जिसके लगभग 4 माह बाद मृत्यू हो गयी। उसके बाद एक बच्चा गर्भ खण्डित हो गया था।
20 फरवरी 2022 को उसके घऱ पर एक व्यक्ति आया जिसने अपना नाम नीटू पंडित निवासी ग्राम भरतपुर थाना मिर्जापुर बताया उसने कहा वह तन्त्र विद्या जानता है। झाड फूक कर तुम्हारी सारी परेशानी दूर कर दूंगा, तुम व तुम्हारी बेटी सब ठीक से रहेगे। इस कार्य मे लगभग 41000 रुपये का खर्चा आएगा। वादी ने विश्वास मे आकर 30,000 रुपये ब्याज पर लेकर कुल 34900 रुपयो की व्यवस्था कर दे दिये। नीटू ने झाड फूक कर मंत्र पढ कर एक पोटली काले रंग के कपडे की बांध कर उसको दी कहा इसे खोलना नही इसमे तुम्हारे दिये हुए रुपये है यदि खोला तो तान्त्रिक विद्या तुम पर सवार हो जायेगी। देवी जी कहती है कि इस बंधी पोटली को बहती धार मे 3 दिन बाद बहा देना। जब उसने सोचा इतना रुपये पानी मे कैसे बहा दू। उसने पोटली खोलकर देखी तो उसमे कटे कागज थे। तब उसने नीटू को फोन कर बुलाया और अपने रुपये वापस करने को कहा तब यह कहने लगा हम आ जायेगे। लेकिन नही आया उसके बाद इसने अपना फोन बन्द कर लिया। तभी से उसने अपनी पुत्री शशि के साथ इसकी तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने ठगी के शिकार वादी की सूचना व निशानदेही पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा नीटू पुत्र लालता प्रसाद नि. पकडिया नगला भरतपुर थाना मिर्जापुर को जलालाबाद मे क्वालिटि दुकान के सामने हाईवे रोड पर मो. गाधीनगर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से मुकदमा वादी द्वारा पूर्व मे दिये हुए रुपयो मे से 5000 रुपये बरामद हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त नीटू ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि वह गांव देहात मे घूम फिरकर सीधे सादे लोगो के परिवार व जीवन के बारे मे आम जानकारी हासिल कर लेता था फिर मौका देखकर उनके घऱ जाता और उनकी समस्याओ को बताकर अपनी तंत्र विद्या का प्रभाव बनाते हुए उनको विश्वास मे लेता था। और उनकी समस्याओ का समाधान करने के लिए उनको तंत्र विद्या के बारे मे बताता है कर्म कांण्ड के नाम पर उनसे अच्छी खासी धनराशी का खर्चा बताकर उनसे पैसे लेता औऱ फिर रद्दी कागजो को काले कपडे मे बाधकर उनको यह बताते हुए दे देता था कि इन पैसो को मैने मंत्र पढकर सिद्ध कर दिया गया है। इन्हे बहते पानी मे बहा देना। यदि इस पोटली को खोला तो पैसे कागजो मे बदल जायेगे और देवी उलटे तुम्हारे उपर सवार हो जायेगी। और उनके द्वारा दिये गये पैसो को मै अपने पास रख लेता था। इस तरह मैने काफी घटनाओ को अंजाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जयशंकर सिहं थानाध्यक्ष, व.उ.नि. राजवीर सिहं थाना, उ.नि. कैलाश चन्द्र, का. शरद यादव, कुलदीप मौजूद रहे।