- अल्हागंज-अमित वाजपेयी /शिवम गुप्ता /ध्रुव सिंह। पैटून पुल की मांग कर रहे भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश व इण्डिया गठबंधन के धरने स्थल पर आज चौथे दिन नाव की सवारी कर अधिकारी पहुंचे और किसान से सम्बंधित समस्या व पैंटून पुल की मांग पर शीघ्र अधिकारियों से बात कर पैंटून पुल बनवाने का अस्वासन दिया लेकिन धरना कारियों ने स्वीकृति न मिलने तक धरना न खत्म करने की बात की।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार रोहित कटियार व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश धरना स्थल पर पहुचने के लिए निकले हाईवे से निकलकर डामर पर पहुचे जिसके बाद कच्ची रास्ता खेत रेत से होते हुए आगे बडे गाडियो के पीछे रेट भाग रही थी टीम आगे बढकर पहले नदी के किनारे इण्डिया गठबंधन धरना स्थल पहुचे जहां आयोजक रामवीर सिंह सोमवंशी के साथ उनके साथियों व किसानों से मिले वार्ता की गयी वार्ता मे अधिकारियों ने अस्वासन दिया शीघ्र समाधान किया जाएगा आपकी मांग शासन तक पहुच गयी जल्द समाधान हो जाएगा जिस पर आयोजक श्री सोमवंशी ने समाधान न होने तक धरना न खत्म करने की बात की। जिसके बाद अधिकारियो की टीम नदी पर बजीरपुर दूसरी और बैठे किसान यूनियन अखंड प्रदेश धरना स्थल पर निकली धीरे शाम होने लगी मौसम सर्दीला हो रहा था एक नाव नदी की और खडी दिखाई दी जिसको नदी पार धरना स्थल जाने हेतु पार लगाने के लिए कहा गया। नाव आयी और उस पर नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष टीम के साथ रवाना हुए नाव एक बुजुर्ग ठंड मे चला रहे थे जिसके बाद गांव के दिनेश यादव भी नाव पर सहयोग के लिए सवार हुए नदी धीरे धीर पार पहुच रही थी मौसम ठंडीला हो रहा था जिसके बाद नाव पार लगी काफी रे से होकर किसान यूनियन के धरना टेंट पर पहुचे जहां किसान यूनियन जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह रामू भ इया के नेतृत्व मे क्षेत्र के किसान बैठे थे ठंड से परेशान थे फिर भी पैंटून पुल की आस के लिए धरने पर बैठे थे अधिकारियों ने बैठ कर पैंटून पुल के लिए कहा कि कोलाघाट पुल चालू हो गया है वह पैंटून पुल की सामग्री यहां पहुचाकर कार्य शुरू कर दिया जाए तब ही धरना खत्म होगा जिसके बाद उन्होंने गांव की समस्याओ को अवगत कराया साथ ही अपनी सांत मांगो को भी जब तक लिखित स्वीकृति नही मिलने पर धरना खत्म न होने की बात की काफी देर तक चर्चा हुई अधिकारियों के साथ देर शाम तक अधिकारियो को बैरंग लोटना पडा।