संस्था के उद्देश्य-:
न्यूज पोर्टल, समाचारपत्र, जनसाधरण का सामाजिक, मानसिक, नैतिक, बौद्विक, शारीरक, चरित्रिक, शैशिक विकास हेतु कार्य करना तथा उनके सर्वागीण विकास एंव कल्याण हेतु तथा उनके हित में कार्य करना। समाज के गरीब, पिछडे, अल्पसंख्यकों, वृद्धो,विकलांगो,विधवाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति, सभी वर्ग के महिलाओं/पुरुषों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई, बुनाई, कढाई, संगीत,जरी जरदोजी,शिक्षा, कुकरी,कारचोबी, नृत्य फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर,टंकण,हस्तशिल्प, हथकरघा, बांस बैल,ब्रासवर्क,चिकन वर्क,पैच बोर्ड वर्क,आचार, मुरब्बा, कम्प्यूटर हार्डवेयर/साफ्टवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, इन्टरनेट, सोसल मीडिया, सोसल वर्क, इलेक्ट्रिक, स्क्रीन प्रिटिंग, छपाई, किसानों के लिए हित, सरकारी/गैर सरकारी कर्मचारियों, पत्रकारों आदि पर निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने के योग्य बनाने मे सहयोग करना।
पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीवज संरक्षण, कृषि संरक्षण, फल संरक्षण, वृक्षारोपण, जनसंख्या/प्रदूषण नियत्रंण, टीकाकरण,बागवानी, नेत्र/स्वास्थ्य शिविर, परिवार कल्याण कार्यक्रम, महिला प्रजनन एंव बाल विकास, परिवार नियोजन, मलिन बस्ती सुधार, बंजर भूमि सुधार, सुलभ शौचालय, वैकल्पिक ऊर्जा विकास, पशु पालन,शहद उत्पादन, लघु कुटीर उद्योग, रेशम उद्योग, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, जलागम जैसे राष्ट्रीय तथा सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना तथा गरीबों को एड्स, कुष्ठ रोग,कैसर,टीबी,डेगू,पल्सपोलियों जैसी बीमारियों की जानकारी देकर निशुल्क चिकित्सालय की व्यवस्था करना।समाज से निष्कासित गरीबों,बिकलांगों,अनाथ बच्चों, बेसहारा, विधवाओं, वृद्ध महिलाओ/पुरुषों हेतु जनहितार्थ चिकित्सालय,बालवाड़ी, आगनबाड़ी, अनाथालय, वृद्ध आश्रम, कुष्ठ आश्रम, बालग्रह, नारी निकेतन,शिशु पालन ग्रह,योग केन्द्र तथा उनके खाने पीने कपडा चिकित्सा आदि की व्यवस्था करना तथा दैवीय आपदाओं जैसे बाढ,सूखा,भूकंप, महामारी के समय मदद करना तथा उनके मनोरंजन हेतु खेल,पुस्तकालय, क्रीडा स्थल,व्यामशाला पर्यटन आदि की व्यवस्था करना।
छात्र-छात्राओं को कृषि शिक्षा ,वैज्ञानिक शिक्षा,तकनीकी शिक्षा, रचनात्मक शिक्षा, कलात्मक शिक्षा, साहित्यिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा,हेतु निशुल्क ,प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना/ संचालन करना तथा सामाजिक कुरुतिया जैसे- बाल विवाह दहेज प्रथा ,जाति प्रथा, महिला सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, धूम्रपान,अस्पृश्यता, बाल मजदूरी, गरीबी आदि के उन्मूलन मे सहयोग करना तथा गरीब कन्याओं का दहेज रहित विवाह करवाने मे सहयोग करना एंव विधवाओं को पुर्नविवाह हेतु प्रेरित करना।शहरी /ग्रामीण मलिन बस्तियों के गरीबों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्रामीण को रोडलाइट, हेण्डपम्प लगवाना, सडक सुरक्षा, खडजा,बिजली,पानी निकास,मूत्रालय/शौचालय की व्यवस्था कराना एंव सामाजिक उत्थान हेतु विचार गोष्ठी, सेमिनार, सम्मेलन, शिक्षा/खेलकुद, प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, जागरूक शिविर, विधिक जागरूकता कार्यक्रम, उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम,किसानों की समस्याओं का समाधान कराना आदि केन्द्र की व्यवस्था कराना।निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यालयो/कालेजों की स्थापना/संचालन करना इस हेतु सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा,पुस्तकें स्टेशनरी,ड्रेस,छात्रवृत्ति, छात्रवास की व्यवस्था कराना मेंधावी छात्र/छात्राओं को वार्षिक उत्सल में पुरुस्कृत करना उनका ग्यान वर्धन एंव उत्सा हवर्धन करना।
किसानों के लिए खाद बीज आदि की व्यवस्था कराना। मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाना। पत्रकारों की समस्याओं की आवाज उठानाव उनके लिए लडना।केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा युवक/युवतियों के कल्याण एंव विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं को अपनाना एंव उद्देश्यों की पूर्ति हेतु दान,चंदा,अनुदान एंव ऋण साहयता प्राप्त करना।मुद्रण, प्रकाशन, वितरण एवं संचार के माध्यमों से देशवासियों में जाग्रति लाना, जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य (वैकल्पिक चिकित्सा), गरीबी उन्मूलन एवं असहाय की सहायतार्थ कार्य करवाना उपभोक्ता संरक्षण तथा उपभोक्ता हितों की रक्षार्थ कार्यक्रमों का संचालन, उसके संदर्भ में कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रकाशन, टी.वी. सीरियल एवं इन्टरनेट समाचार बुलेटिन आदि का प्रसारण करना तात्कालिक युग को मध्यनजर रखकर शैक्षणिक उद्देश्यों को बढ़ाया जा सकता है और तात्कालिक युग में प्रचलित शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा प्रारम्भ कर संचालित की जा सकती है। ऐसी अन्य व्यवस्थायें कार्य एवं क्रियाकलाप करना जो आवश्यक हों और एसोसिएशन के शैक्षणिक एवं सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक हों, को क्रियान्वित करना।