--बिना फिटनेस, परमिट और बीमा वाले वाहनों पर हुई सख्त कार्रवाई, स्कूल प्रबंधनों को दिए निर्देश
- शाहजहांपुर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत स्कूली वाहनों की कड़ी निगरानी की गई। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।अभियान के दौरान पीटीओ आरपी गौतम ने विभिन्न हिस्सों में कुल 208 स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान कई वाहनों में फिटनेस, परमिट, बीमा और सुरक्षा उपकरणों की कमी पाई गई। संबंधित वाहन स्वामियों को मौके पर ही आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए।
एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि बिना तय मानकों के किसी भी वाहन को स्कूली बच्चों के परिवहन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है कि वे सिर्फ उन वाहनों का ही संचालन करें जो सभी आवश्यक मानकों को पूरा करते हों। परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अधिकतम 45 किमी प्रति घंटा की गति सीमा का पालन करें और फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर, स्पीड गवर्नर जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से अपने वाहनों में रखें। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।