- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी ने भारतीय खाद्य निगम के अटसलिया स्थित गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक सतीश सहानी अनुपस्थित पाये गये। मौके पर उपस्थित शैलेन्द्र सिंह, यूनिट प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रबंधक सतीश सहानी बरतारा स्थित दूसरे गोदाम पर गये हुये है उक्त के संबध में भ्रमण पंजिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये जिसके संबध में अवगत कराया गया कि भ्रमण पंजिका नही बनी है। जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि यह स्थिति अत्यंत अपत्तिजनक है।
उन्होने निर्देशित किया कि तत्काल भ्रमण पंजिका तैयार की जाये तथा प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी की कार्यावधि में भ्रमण की सूचना उसमें अनिवार्य रूप से अंकित की जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। पंजिका के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि अरूण कुमार यूनिट प्रभारी 01.03.2022 से अनुपस्थित हैंं। जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि वह अवकाश पर चल रहे हैं। गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अरूण कुमार के अवकाश संबधी प्रार्थना पत्र तथा उस पर प्रदान की गयी स्वीकृति अपने मंतव्य सहित प्रस्तुत करें। इसी दौरान स्टॉक पंजिका एवं लेजर बुक का अवलोकन किया गया। अवलोकन से प्रथमदृष्टया स्पष्ट हुआ कि स्टॉक पंजिका में पृष्ठ प्रमाणित नहीं किये गये है। निर्देशित किया गया कि कार्यालय में उपलब्ध समस्त पंजिकाओं के पृष्ठ प्रमाणित कराना सुनिश्चित करें। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेख अत्यन्त अव्यवस्थित ढंग से फैले पड़े थे। कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव हेतु कोई अलमारी आदि उपलब्ध नहीं थी तथा अभिलेख स्लेप पर बिखरे पड़े पाये गये। पत्रावलियाँ एवं पंजिकायें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पायी गयीं। क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि कार्यालय को व्यवस्थित करायें तथा अभिलेखों के रख-रखाव हेतु अलमारियाँ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। लेजर बुक के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि माह फरवरी,2022 के अंत तक वास्तविक अवशेष खाद्यान्न (व्हीट एफ.ए.क्यू. 2021-22) के कुल 3529 बैग जिनका कुल वजन 1750.63 मी.ट. है। (आर.आर.सी. 2021-22) के कुल 834410 बैग जिनका कुल वजन 416947.72 मी.ट. है। (आर.आर.सी. फोर्टीफाइड 2021-22) के कुल बैग 164035 जिनका कुल वजन 81991.67 है। वितरण हेतु गोदामों मे उपलब्ध है, जिस हेतु गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित कराये कि उ.प्र. राज्य आवश्यक वस्तु निगम द्वारा प्रेषित इण्डेंट के अनुसार संपूर्ण मात्रा में खाद्यान्न प्रेषित किया जाये तथा किसी भी दशा में घटतौली अथवा खाद्यान्न की चोरी क्षम्य नही होगी साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखते हुये सुनिश्चित किया जाये कि कोटेदारो के माध्यम से आमजन को वितरण होने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न होने पाये। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री अंशुमान मिश्रा एवं सुश्री पूनम गंगवार, तकनीकी सहायक उपस्थित पाये गये। तकनीकी सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि गोदाम में रखे जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच हेतु समस्त आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं। खाद्यान्न में नमी एवं अन्य गुणवत्ता की जांच के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच मानक के अनुरूप की जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता क्षम्य नहीं होगी।