- शाहजहांपुर/जलालाबाद में मोहल्ला रमजान नगर में किराना व्यापारी सर्वेश की गोदाम में शनिवार की रात करीब 11:00 आग लग गयी.मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी स्टोर की दुकान धू धू कर जल रही थी। आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। रविवार दिन के 2:00 बजे जानकारी देते हुए सर्वेश ने बताया करीब 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से उनकी दुकान में रखा किराने का लगभग 10 लख रुपए का सामान जल कर राख हो गया। उससे पहले आसपास के घरों से पानी का पाइप जोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया था। किराना व्यापारी सर्वेश ने बताया की आग से करीब 10 लख रुपए का किराने का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके स्टोर में 40 बोरी चीनी 20 बोरी सोयाबीन बड़ी 20 बोरी मैदा ढाई सौ पीटी साबुन 300 पेटी बिस्कुट एवं भारी मात्रा में माचिस के गत्ते मेवा एवं मसाले की रखे हुए थे। पूरी तरीके से जलकर बर्बाद हो गया है साथ में बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि कुछ अराजक तत्व शाम को सुनसान जगह होने के कारण उनके स्टोर के पास आते हैं और यहां पर बैठकर शराब पीते हैं एवं सिगरेट पीते हैं सिगरेट पीकर फेंक देने के कारण आग लगने की संभावना जताई है।