--मुस्लिम समाज ने नूपुर शर्मा पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की उठाई मांग
- शाहजहाँपुर। नूपुर शर्मा द्वारा टीबी डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर मुस्लिम समाज मे लगातार आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में टाउन हॉल स्थित मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोग इकठ्ठा हुए और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम व पुलिस अधीक्षक को सौंपा। इस दौरान ज्ञापन देते समय मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा 26 मई को टाइम्स नाऊ चैनल पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने टी.वी. डिबेट के दौरान पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
जिसकी बजह से देश भर में धार्मिक उन्माद फैल रहा है। जिससे पूरा मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि पूरी इन्सानियत को ठेस पहुँची है। वही नवीन जिन्दल नामक व्यक्ति ने ट्वीट कर पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद साहब के लिए अभद्र भाषा में प्रयोग किया। इस प्रकार के अराजक तत्व मुल्क की कौमी एकता के लिए भी खतरा बने हुए हैं। शहर इमाम हुजूर अहमद मन्जरी ने कहा वह प्रशासन से मांग करते हैं कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले नुपुर शर्मा व नवीन जिन्दल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर फौरन जेल भेज दिया जाए। सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ डिबेट पर पूर्णतया रोक लगनी चाहिए और ऐसा करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा नपुर शर्मा व नवीन जिन्दल को सरकार द्वारा गिरफ्तार न करके बल्कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को जेल भेजा जा रहा है व उनकी सम्पत्तियों को जब्त कर बिना मुकदमा चलाये बुलडोज़र के द्वारा उनके मकानों को गिराया जा रहा है जो एक दम गैरकानूनी कार्य है। कानून और इंसाफ़ स्थापित करने के बजाए मुस्लिम समाज पर पक्षपात किया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर गिरफ्तार हुए लोगों को दोषमुक्त किया जाए। यदि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए तो देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन स्वतः समाप्त हो जायेंगे। और देश में फैला व्यमनस्ता का वातावरण समाप्त हो जायेगा। हुजूर अहमद मन्ज़री राहत अली खाँ, शहर इमाम अध्यक्ष हाफिज़ मो, अनीस, अत्तारी इमाम ईदगाह, गदियाना, डॉ. तारिक अली खाँ, सैय्यद मो नोमान अध्यक्ष सैय्यद कासिम रज़ा सेक्रेटरी आदि लोग माजूद रहे।