Type Here to Get Search Results !

संविलियन विद्यालय में रोपे गए हरिशंकरी के पौधे

 

--ग्राम प्रधान बोले हर घर के चबूतरे पर होगा पौधारोपण
  • शाहजहांपुर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर गांवों में भी अब जागरूकता दिखाई देने लगी है। इसी क्रम में मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के संविलियन विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में दो स्थानों पर हरिशंकरी के पौधे रोपित किए। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि भटपुरा रसूलपुर और उसका विद्यालय पहले से ही हरे-भरे हैं, लेकिन हर पौधा इस हरियाली को और समृद्ध बनाता है।

उन्होंने कहा, “पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। ग्राम प्रधान ने यह भी घोषणा की कि पूरे गांव में प्रत्येक घर के बाहर चबूतरे पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा इस वर्ष हम ऐसा कोई स्थान नहीं छोड़ेंगे जहां हरियाली न हो। हमारा लक्ष्य है कि हमारा गांव एक आदर्श ग्रीन विलेज के रूप में पहचान बनाए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र, सहायक अध्यापक हुमा, अभिषेक सिंह, मशहकूर, मीनाक्षी मिश्रा, सत्य प्रकाश सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण कर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। गांववासियों ने ग्राम प्रधान के इस प्रयास की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण में हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies