--चौडेरा गांव में 2010 में बना ओवरहेड टैंक से गांव वासियों को नही मिल रहा पानी
- शाहजहांपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा के ग्राम चौडेरा गांव वासियों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना दिया। जिसमें कई ग्राम वासियों ने बताया ग्राम पंचायत चोधेरा में ओवरहेड टैंक का निर्माण 2010 में किया गया था। उस समय पानी सप्लाई के लिए पूरी ग्राम पंचायत में कनेक्शन किए गए थे।
लेकिन उस समय भी टंकी का पानी ग्राम वासियों को नसीब नहीं हो सका। वर्तमान समय में मरम्मत के नाम पर लाखों का बजट खर्च कर दिया गया। लेकिन उसके बावजूद भी आधी ग्राम पंचायत के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जबकि जहां पानी पहुंच भी रहा है तो वह कनेक्शन अभी तक लीकेज हो रहे हैं। ग्राम पंचायत वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादा कनेक्शन अभी तक लीकेज हो रहे है। जिन लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन किया गया बिल का प्रावधान कर दिया गया लेकिन अभी तक घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का सपना है घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का लेकिन अधिकारी मिलकर इस में सेंध लगा रहे हैं। अगर 1 सप्ताह के अंदर इसकी जांच कर पानी का सुचारु रुप से चालू नहीं किया गया तो ग्राम वासी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।