Type Here to Get Search Results !

हाईवे पर बड़ा हादसा: ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा


 -ड्राइवर व हेल्पर ने कूदकर बचाई जान
--रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, ट्रैक्टरों को भारी नुकसान की आशंका
  • शाहजहांपुर। नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में ट्रैक्टर लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर में लदे सभी ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, ट्रेलर चालक और हेल्पर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर पर कई नए ट्रैक्टर लादकर ले जाए जा रहे थे। जब वाहन रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी अचानक ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। चालक और हेल्पर ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते ट्रेलर से छलांग लगाई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। दोनों को हल्की चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया। ट्रेलर में लदे अधिकांश ट्रैक्टरों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने ट्रेलर को हटवाने के लिए क्रेन मंगवाई है और पूरे मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, ट्रेलर मालिक और संबंधित कंपनी को सूचना दे दी गई है।


4
Like
Comment
Share

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies