- हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा गांव में एक विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर मिला। मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई है। शिवानी की शादी करीब 6 वर्ष पहले रसूलपुर गोवा निवासी विजय के साथ हुई थी।
उनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है। शुक्रवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिला। मृतका के पिता सर्वेश हरपालपुर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव के निवासी हैं। उन्होंने थाना सांडी में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था।पुलिस ने शुरू की जांच उन्होंने शिवानी के ससुर, सास और जेठ पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सांडी के अनुसार तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।