Type Here to Get Search Results !

शुद्ध पेयजल की दिशा में बड़ा कदम, महापौर ने किया दो इकाइयों का लोकार्पण

 

--जिला अस्पताल व बरेली मोड़ खाटू श्याम मंदिर के पास लगे वाटर यूनिट
  • शाहजहांपुर। नगरवासियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम ने सोमवार को एक नई पहल की। इसके अंतर्गत दो नवीन शुद्ध पेयजल इकाइयों का लोकार्पण महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा किया गया। ये इकाइयाँ जिला अस्पताल के पास और बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर महापौर ने फीता काटकर दोनों इकाइयों का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, महाप्रबंधक जल विजय कुमार नारायण, पार्षद मनीष कुमार गुप्ता समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि स्वच्छ जल जीवन की बुनियाद है। यह इकाइयाँ नागरिकों को आसानी से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराएँगी। जल बचाना और पर्यावरण को संरक्षित रखना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने अपील की कि नागरिक इन सार्वजनिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करें और जल की बर्बादी से बचें।महापौर ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में नगर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की शुद्ध पेयजल इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह प्रयास न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व हरित बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम है। नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए नागरिकों ने इसे जनहित में एक सराहनीय कार्य बताया और उम्मीद जताई कि ऐसी सुविधाएं नगर के प्रत्येक वार्ड तक जल्द पहुँचेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies