- हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के भूलभूलियापुर गांव में रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घटना 4 जुलाई की है। सुखरानी कुशवाहा की शिकायत के अनुसार सतीश चंद्र, संजीव कुमार, अंकित कुमार और काजल लाठी-डंडों के साथ उनके घर पहुंचे।
आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर हमला कर दिया। इस हमले में सुखरानी के बेटे बृजेश (30), सुमित कुमार (18) और सचिन (20) घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।अरवल थाने के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस इसे जांच में शामिल कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर लोगों में रोष है।