- जलालाबाद ब्लॉक में सिकंदरपुर अफगानान के पास एक नाले का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। बारह पत्थर से सिकंदरपुर अफगानान जाने वाले मार्ग पर यह नाला बनाया जा रहा था, जिसमें पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की शिकायत की। उन्होंने पीली ईंटों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। इसके बाद उप जिला अधिकारी दुर्गेश यादव ने राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण की जांच अवर अभियंता दिव्यानी गुप्ता को सौंपी गई है। ग्राम प्रधान पति महेश वर्मा के अनुसार, लगभग ढाई सौ मीटर लंबा यह नाला क्षेत्र पंचायत की ओर से बनवाया जा रहा है, न कि ग्राम पंचायत निधि से।