Type Here to Get Search Results !





 




नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये हर व्यक्ति को जागरुक होकर नगर को स्वच्छ रखना चाहिये : नगर आयुक्त


  •  शाहजहांपुर। नगर निगम एवं ग्रीन फ्यूचर कलेक्टिव के तत्वाधान में कूड़ाधन महोत्सव के द्वितीय दिवस पर शहीद पार्क में किया गया। आयोजन में विभिन्न संस्थानों द्वारा कूड़े का पुनर्रूपयोग एवं पुनर्ःचक्रण के माध्यम से विभिन्न उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी की गई। गीले कूडे़ के निस्तारण से सम्बन्धित उपायों यथा होम कम्पोस्टिंग, बायोमेथेनेशन हेतु विभिन्न स्टालों में उपकरणें का डिस्प्ले किया गया।

 टायर से बने फनीर्चर, गोबर से बने विभिन्न उत्पाद, बेसिक शिक्षा विभाग का स्टाल, बुक बैंक हेतु पुस्तकों के एकत्रीकरण के लिये विषेश काउन्टर, प्लास्टिक बैग के बदले कपड़े के थैले का विषेश काउन्टर, काबर्न कुटप्रिंट कैलकुलेटर , होम कम्पोस्टिंग डिस्प्ले काउन्टर, ग्राबेर्ज टनल वाॅक, टायर वाइल्ड लाइफ, सेल्फी प्वांइट, सस्टेनेबल वेडिंग प्लान कायर्क्रम का मुख्य आकर्शण रहें। स्वच्छ सवेर्क्षण-2022 के दृश्टिगत् फीडबैक काउन्टर लगाकर लोगों के फीडबैक लिये गये। आज के कायर्क्रमों में डीआईवाई कांटेस्ट, शाटर् टेलीविजन का आयोजन, लाइट परफामेर्ंस- सिंगिंग/गिटार म्यूजिक, एवं डांस कम्पटीशन कैटेगरी-1 व डांस कम्पटीशन कैटेगरी-2 (गु्रप डांस) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कूड़ाधन महोत्सव में स्वच्छता पर आधारित स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो नाटक का आयोजन किया गया। कायर्क्रम में उपस्थित नगर आयुक्त संतोश कुमार द्वारा ठोस अपषिश्ट प्रबंधन के विशय में अधिक जानकारी देते हुये अवगत् कराया गया कि नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये हर व्यक्ति को जागरुक होकर नगर को स्वच्छ रखना चाहिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा अपील की गई कि कचरे को इधर-उधर न फेंककर कचरा डस्टबिन में ही डालें। कूड़े से आय प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी दी गई तथा नगरवासियों से कम से कम कूड़ा उत्सजर्न करते हुये शहर को कूडे़ से सकुर्लर इकाॅनामी माॅडल सिटी के रुप में विकसित करने में सहयोग की अपील की गई। इसके अतिरिक्त महोत्सव में सेग्रीगेटेड कूड़ा कलेक्षन, प्लाॅग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न नगरवासियों व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  इसके साथ ही प्रष्नोत्तरी (कूड़ा प्रंबधन से सम्बन्धित), कूड़े के पुनरूपयोग से बनी वस्ताओं की प्रदशर्नी व बिक्री, सिंगिंग/पोएट्री/स्टैण्डअप प्रतियोगिता (थीम कूड़ा प्रबंधन) का भी रंगारंग आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कायर्क्रम का मुख्य आकर्शण अनामिका तोमर के नेतृत्व में की जा रही ठोस अपशिश्ट प्रबंधन पर आधारित लाइव पेन्टिंग एवं सेल्फी पाइंट रहें। इसके साथ ही‘‘ स्वच्छ सवेर्क्षण 2022’’ में नगर निगम को सम्पूर्ण भारत में उत्कृष्ट स्थान दिलाने के लिए नागरिकों की भागीदारी, ठोस अपशिष्टट प्रबंधन के निस्तारण में उनका सहयोग व कचरे के पुनरूपयोग के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाये जाने का प्रयास किया गया है। कायर्क्रम में नगर आयुक्त महोदय संतोश कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती, अंगद गुप्ता, जिला कायर्क्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी एवं अन्य अधिकारी कमर्चारीगण तथा नगर के सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें। कायर्क्रम का संचालन कवि डाॅ. इन्दु अजनवी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C