- मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेम मंदिर में एक युवक रील बनाने के लिए अपने साथ मौजूद युवती के पैर छूता है। इसी दौरान वहां दर्शन करने आई महिला इसे देख भड़क जाती है और युवक से भला बुरा कहने लगती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 49 सेकेंड का है। जिसमें एक युवक प्रेम मंदिर परिसर में मंदिर के सामने चबूतरे पर खड़े हो कर अपने सामने खड़ी युवती के पैर छूता है और फिर अपना सर उस युवती के पैरों में रख देता है। यह करते हुए युवक और युवती रील बनाने के लिए वीडियो भी बना रहे हैं।बाहर से दर्शन करने आए युवक युवती की हरकत देख वहां दर्शन करने आई हरियाणा की एक वृद्ध महिला बुरी तरह भड़क गई। बुजुर्ग महिला ने जोड़े को उचित व्यवहार करने की नसीहत दे डाली। महिला ने कहा सारी हद खत्म कर दी क्या औरत के पैर में माथा टेक रहया है। मां,बहन के पैर छुओ। वहीं युवक कहता है इज्जत तो करनी पड़ेगी न। यह कहते हुए बुजुर्ग महिला वहां से चली जाती है।प्रेम मंदिर के अंदर बनाया गया यह वीडियो कब का है यह तो साफ नहीं हो सका। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धर्म नगरी में आने वाले इस तरह के पर्यटकों के लिए लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि इनको श्रद्धालु कहने वाला प्रशासन इनके लिए वृंदावन को तोड़ रहा है। कोई कह रहा है कि इन जैसे लोगों ने ही धर्म नगरी की मर्यादा खत्म की है। वहीं कोई मंदिरों में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।