- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने लोधीपुल से अटसलिया मोड़ तक निर्धारित कांवड़ रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को रूट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा एवं सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो।
जिलाधिकारी ने अटसलिया मोड़ की स्थिति का अवलोकन करते हुए उसे शीघ्र मरम्मत व दुरुस्त करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि कावड़ यात्रा सुचारु, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक रहे। इस अवसर पर नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।