--गैश एजेंसी के हांकर दुकानदारों को घरेलु सिलेंडर कर रहे हैं सप्लाई--
अल्हागंज। कस्बे के विभिन्न होटल, ढाबा और दुकानों पर खुलेआम घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। कुछ होटल संचालकों ने गैस रिफिल किट खरीद रखी हैं, जिनसे वह घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में गैस भर लेते हैं। गैस एजेंसी संचालक भी आसानी से होटल संचालकों को ब्लैक में घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई कर रहे हैं। जिससें व्यावसायिक सिलेंडर का उपयोग न के बराबर हो रहा है। अगर अधिकारी होटलों, ढाबों, चाय के ठेलों सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण करें तो उन्हें भारी संख्या में घरेलू सिलेंडर उपयोग होते मिल जाएंगे। लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। इन दिनों कस्बे के कई होटल, ढाबा, दूध डेयरी, चाट समोसे की दुकानों और चाय के हाथ ठेला आदि में भारी संख्या में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा रेस्टोरेंटों में व होटलों पर खुलेआम जमकर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग हो रहा है। नगर में करीब एक सैकड़ा दूध डेयरी सहित लगभग दो सैकड़ा से अधिक चाय नाश्ता के होटल व हाथ ठेला दुकानदार हैं। जो घरेलू सिलेंडरों की खपत करने में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी ने कमर्शियल सिलेंडर ही उपयोग करने को कहा है जिसके लिए अभियान चलाने की भी बात कही है।
कार्यक्रमों में घरेलू सिलेंडर का उपयोग
कस्बे के अधिकांस लोगों के यहां पर घर में कार्यक्रम होने के पर वह घरेलू गैस सिलेंडरों का ही उपयोग कर रहे हैं। गेस्ट हाउस मे शादी विवाह कार्यक्रम मे भी घरेलू सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा है।
ब्लैक में आसानी से मिल रहे सिलेंडर
घरेलू सिलेंडरों की मांग बढने के चलते अब वह ब्लैक में मिल रहे हैं। कुछ समय पहले घरेलू सिलेंडर ब्लैक में 8 सौ 70 से 8 सौ 80 में आसानी से मिल जाता था। लेकिन कुछ दिनों से मांग बढने के साथ ही अब यह सिलेंडर 9 सौ रुपए से लेकर 920 रुपए तक में मिल रहा है। गैस एजेंसी व उनके कर्मचारी लोगों को ब्लैक में घरेलू सिलेंडर आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं। गैश एजेंसी के कर्मचारी सभी दुकानो होटलो मे सिलेंडर पहुचाते है जिसको एजेंसी मालिक बढावा देते है। इसलिए सभी दुकान, होटल संचालक घरेलू सिलेंडरों का उपयोग कर रहे हैं।