--जलालाबाद पाड़ा रोड से लेकर बिजली संकट, वित्त मंत्री को सौंपा पत्र
- शाहजहांपुर। शनिवार को जिला पंचायत की बैठक में क्षेत्रीय जनता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। जिला पंचायत सदस्य पुष्पा पिंटू यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर घेरा और आवश्यक निर्देश देने की मांग की। पुष्पा पिंटू यादव ने कहा कि जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन डालने के नाम पर जगह-जगह सड़कें तोड़ दी गईं, लेकिन मरम्मत का कार्य आज तक नहीं कराया गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कम बिजली आपूर्ति के कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली महज तीन घंटे ही मिल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने जलालाबाद से शाहजहांपुर को जोड़ने वाले जर्जर पाड़ा रोड की मरम्मत की मांग की, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। कांट ब्लॉक के कृष्ण नगर में अब तक न हुए विद्युतीकरण को लेकर अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया। इसके अलावा, प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चों का पंजीयन ट्रांसफर न करने की शिकायत भी उन्होंने बैठक में रखी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।सदस्या ने बीते वित्तीय वर्ष के ग्राम रोजगार सेवकों के बकाया मानदेय का मामला भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इस बाबत वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को पत्र सौंपा, जिस पर मंत्री जी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जनसमस्याओं को लेकर की गई यह पहल सराहनीय रही। पुष्पा पिंटू यादव द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया।