Type Here to Get Search Results !

पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ जलालाबाद क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 


  •  शाहजहांपुर /जलालाबाद एसपी राजेश द्विवेदी,  देवेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, के साथ आगामी सावन माह में कांवड़ यात्रा के थाना जलालाबाद में पड़ने वाले कोला मोड़, महाराणा प्रताप चौक, 12 पत्थर नगरिया प्रमुख कांवड़ रूटों का रविवार दिन के करीब 2:00 बजे स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा यात्रा मार्ग पर मौजूद बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा प्रबन्ध, प्राथमिक उपचार की सुविधा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. उन्होंने निर्देश दिए कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी दशा में लापरवाही न हो। सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी मॉनीटरिंग, ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की व्यवस्था की जाए। यात्रा मार्ग में नो पार्किंग जोन, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को सुदृढ़ किया जाए।कांवड़ियों को पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा व विश्राम स्थल जैसे बुनियादी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने रास्ते में जाने वाले श्रद्धालु कावड़ियों से उनका हाल-चाल भी पूछा.इस अवसर पर थाना प्रभारी राजीव कुमार मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies