-कंपनी की मनमानी और वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
- शाहजहांपुर। विद्युत संविदा मीटर रीडिंग वर्कर यूनियन शाहजहांपुर के बैनर तले मंगलवार को दर्जनों मीटर रीडरों ने अपनी वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि बीते दो माह से वेतन नहीं मिला है और कंपनी मनमाने ढंग से कार्य करा रही है। जब कर्मचारी वेतन की मांग करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।
यूनियन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को और अधीक्षण अभियंता को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि आर्थिक तंगी के कारण कई मीटर रीडरों की आत्महत्या की घटनाएं पीलीभीत व अन्य जिलों में हो चुकी हैं, बावजूद इसके कंपनी द्वारा वेतन भुगतान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। यूनियन ने मांग की कि कर्मचारियों को अविलंब बकाया वेतन प्रदान किया जाए और मीटर रीडिंग के लिए आवश्यक विलिंग उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यूनियन उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।इस अवसर पर पंकज यादव, पवन मिश्र, राजन मिश्र, राघवेंद्र शुक्ला, अमन वर्मा, गौरव, राहुल, सुहैल, गोपाल, विशाल, प्रशांत, अमित, धर्मेंद्र, अतुल, धर्मवीर, विजय सहित दर्जनों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे