- शाहजहांपुर। एक मुस्लिम युवक द्वारा फेसबुक पर फर्जी हिंदू नाम से आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने का मामला प्रकाश में आया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह की शिकायत पर आरसी मिशन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार ख्वाजा फिरोज निवासी जहूर खान उर्फ गुड्डू ने फेसबुक पर कमलेश सिंह यादव के नाम से फर्जी आईडी बनाकर हिंदू पहचान में छल किया। हिंदू महासभा ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह के नेतृत्व में महासभा की टीम थाने पहुंची और युवक के खिलाफ साइबर अपराध व धार्मिक भावना भड़काने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने जहूर खान उर्फ गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान एडवोकेट सुखपाल, दीपक गुप्ता, राजू शुक्ला, अनुज सक्सेना, तरुण दीक्षित, वीरू मिश्रा और मनोज कटिहार समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।