- हरदोई के प्रसिद्ध शिव संकट हरण महादेव मंदिर सकाहा में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई। यह कतार बढ़कर डेढ़ किलोमीटर तक पहुंच गई। श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाते हुए बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे।
सकाहा का शिव संकट हरण महादेव मंदिर अपनी पौराणिकता और चमत्कारी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर के पुजारी राम प्रताप गिरी के अनुसार यह प्राचीन मंदिर है। सावन के हर सोमवार को यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस बार की भीड़ पिछले वर्षों से ज्यादा रही।जिला प्रशासन और पुलिस ने भीड़ के मद्देनजर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह खुद मंदिर में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गईं। सुरक्षा के लिए चार थाना प्रभारी और पांच निरीक्षकों के नेतृत्व में 125 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। डेढ़ सेक्शन पीएसी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।