--जलालाबाद से अमरीक सिंह की रिपोर्ट
- शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के गुरगांव गांव में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक एक नाबालिग छात्रा के घर में घुस गए। अश्लील हरकतों का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा। आरोपियों की पहचान गुनारा गांव के अरशद और कासिम के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पीड़िता जलालाबाद क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। ग्रामीणों के अनुसार, युवक काफी समय से किशोरी को परेशान कर रहे थे।
गुरुवार रात जब दोनों उसके घर में घुसे तो शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी जाग गए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ ग्रामीण युवकों पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन युवकों को कथित तौर पर 20-20 लाख रुपये की फंडिंग होती है और इन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को लड़की के बयान दर्ज किए जाएंगे। ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, पुलिस ने कहा- कार्रवाई तहरीर के आधार पर होगी।