-खिलाड़ियों को मिलें बेहतर सुविधाएं, सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय से पूरे हों : नरेंद्र कश्यप
- शाहजहांपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने हथौड़ा स्थित परमवीर चक्र विजेता नायक जदूनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने 26 करोड़ 32 लाख 76 हजार रुपये की लागत से चल रहे नवीन खेल स्थापना एवं जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।स्टेडियम में निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम एवं उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। मंत्री ने निर्माणाधीन तरणताल (स्विमिंग पूल), बहुउद्देशीय क्रिया हॉल, सिंथेटिक ट्रैक और अन्य निर्माण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी एस.पी. बामनिया ने तरणताल की माप (12.50x25.00 मीटर) और उसमें बन रहे पुरुष-महिला चेंज रूम, टॉयलेट, ऑफिस व स्टोर रूम की जानकारी दी। वहीं बहुउद्देशीय क्रिया हॉल का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने बैडमिंटन हॉल की दीवारों पर की गई ओपन वायरिंग को अंडरग्राउंड करने तथा हाल में दोबारा पुट्टी व रंगाई करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही मंत्री ने पार्किंग एरिया 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि मई 2026 तक तरणताल और सिंथेटिक ट्रैक का कार्य पूर्ण कर खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। मंत्री ने मुख्य भवन की छत से आने वाले वर्षा जल के संरक्षण हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेडियम परिसर में ट्री गार्ड के साथ पौधरोपण कराने की बात भी कही। स्टेडियम में इनडोर कबड्डी हॉल, वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक कोर्ट, बाउंड्री वॉल की मरम्मत, सीसीटीवी, इंटरलॉकिंग रोड, और खिलाड़ियों के लिए आरओ पेयजल सुविधा जैसे कार्य भी प्रगति पर हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध व उच्च गुणवत्ता वाले हों, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, सहायक अभियंता चरण सिंह आर्य (समाज कल्याण निर्माण निगम), श्याम कुमार (प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन), एवं ठेकेदार प्रतिनिधि मुजाहिद अली, शकील अहमद, पंकज सक्सेना, निशांत कुमार, इरफान खान, अनिल मौर्य, शिव प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।