Type Here to Get Search Results !

एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत जनपद में हुआ वृहद वृक्षारोपण

--वृक्षारोपण बने त्योहार की तरह पर्व : सुरेश खन्ना
--मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने किया हरिशंकरी पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
  • शाहजहांपुर। एक पेड़ मां के नाम 2.0 महाअभियान के अंतर्गत शाहजहांपुर जनपद में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना रहे। उन्होंने पीपल, बरगद, पकड़ जैसे हरिशंकरी, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 204 करोड़ 92 लाख पौधे अब तक सरकार द्वारा रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने वृक्षारोपण को त्योहार की तरह मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि परिवार के हर सदस्य को इसमें भागीदार बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल हरियाली नहीं देता, बल्कि शुद्ध प्राणवायु, छाया, वर्षा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए उपहार है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने का एक मजबूत हथियार है। वृक्षारोपण कार्यक्रम पीपल घाट और ग्राम राई खेड़ा में आयोजित हुआ। पीपल घाट स्थित सेना भूमि कैंट क्षेत्र में 3,200 पौधे, जबकि राई खेड़ा में नगर निगम द्वारा 12,500 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की सचिव एवं जनपद की नोडल अधिकारी बी. चंद्रकला, महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता न रह जाए, इसके लिए जिओ टैगिंग और नियमित निगरानी व्यवस्था की गई है। संबंधित विभागों को रोपे गए पौधों की देखरेख सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि हर पौधा भविष्य में वटवृक्ष बन सके।
!!जनपद को मिला 56.76 लाख पौधारोपण का लक्ष्य!!
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को कुल 56,76,400 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 12.60 लाख पौधे वन विभाग और 44.16 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह महाअभियान केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक चरणबद्ध जनांदोलन है। आगामी 10 जुलाई को अमृत सरोवरों, 11 जुलाई को विद्यालय परिसरों, और 12 जुलाई को भैंसी नदी के किनारों पर पौधरोपण किया जाएगा।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies