- हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा गांव में अवैध खनन से बने गड्ढे में तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 6 से 7 वर्ष के बीच थी। शनिवार को पवनीश (6), दुर्गेश (7) और कार्तिक (7) बाग में खेलने गए थे। वे खेलते हुए ह्रदयराज सिंह के खेत तक पहुंच गए। वहां अवैध खनन से बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
जांच में सामने आया कि खेत मालिक ह्रदयराज सिंह चंदेल के पास गाटा संख्या 7 में खनन की अनुमति थी। लेकिन उन्होंने गाटा संख्या 4 में अवैध खनन किया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अनुनय झा और एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रातोंरात स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे को भरवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि खेत मालिक पर शमन शुल्क लगाया जाएगा। खनन विभाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दाखिल करेगा। डीएम ने कहा कि जनपद में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अवैध खनन की सूचना एसडीएम या तहसीलदार को देने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का निर्देश दिया है।