- शाहजहांपुर। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने सोमवार सुबह सिटी पार्क और वार्ड गढ़ी गाड़ीपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से लेकर फॉगिंग और सफाई की समग्र स्थिति का जायजा लिया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी सबसे पहले सिटी पार्क पहुंचे, जहां नगर निगम द्वारा लगाए गए एनिमेटर्स के साथ कूड़ा संग्रहण व्यवस्था की समीक्षा की। एनिमेटर्स ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य तेजी से और सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस पर संतोष व्यक्त करते हुए डॉ. मिश्रा ने सफाई कार्यों को निरंतर प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बाद में डॉ. मिश्रा वार्ड गढ़ी गाड़ीपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने खुद मौजूद रहकर सफाई कार्य कराया। इस दौरान क्षेत्र में चूने का छिड़काव, फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव जैसे जरूरी स्वच्छता कार्य भी कराए गए। नाले-नालियों के किनारों पर उगी घास और झाड़ियों की सफाई के लिए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही नाले से निकली सिल्ट और मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि यातायात बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों से नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएं। निरीक्षण के समय क्षेत्र के प्रमुख नागरिक लाल सिंह यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।