--सैकड़ों ग्रामीण जुटे, चेताया मांग पूरी न हुई तो करेंगे आंदोलन
- शाहजहांपुर। कोरोकुईंया गांव में दिल्ली-पलिया नेशनल हाईवे पर बने पुल और ऊंची सड़क के दोनों ओर एप्रोच रोड न बनाए जाने को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को एप्रोच रोड संघर्ष समिति के बैनर तले आस-पास के दो दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की।कार्यक्रम संयोजक स्वर्णिम तिवारी और संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि
कोरोकुईंया गांव से गुजरते हाईवे पर केवल मुख्य पुल का निर्माण हुआ है, लेकिन दोनों ओर की एप्रोच रोड नहीं बनाई गई हैं। इससे कटौल, जमदुया, दिवाली, वाईकुंआ, चांदा, पसिया खेड़ा समेत कई गांवों के हजारों लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे की ऊंचाई अधिक होने से न केवल बच्चों की स्कूल तक पहुंच मुश्किल हो गई है, बल्कि बुजुर्गों, मरीजों और महिलाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर चढ़ने और पार करने में भारी परेशानी होती है, दुर्घटना की बढ़ती आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाए। समिति ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में अवनीश मिश्रा, अंकित शर्मा, सुबोध सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।