Type Here to Get Search Results !

गंगानगर कृषि फार्म पर उपगन्ना आयुक्त ने किया निरीक्षण, नवाचार देख प्रसन्न हुए


--कम लागत में अधिक उत्पादन हेतु किसानों से संवाद की योजना

  • शाहजहांपुर। उपगन्ना आयुक्त बरेली राजेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को जनपद स्थित गंगानगर कृषि फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील कृषक कौशल मिश्रा द्वारा गन्ने की खेती में किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए उन्हें अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। निरीक्षण के दौरान उपगन्ना आयुक्त ने गन्ने के साथ सहफसली खेती, मिनी स्प्रिंकलर सेट, सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई, पालीहाउस तकनीक, ड्रैगन फ्रूट उत्पादन एवं गन्ने की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया। उन्होंने महिला समूह की सक्रिय सहभागिता को भी सराहा और कहा कि “कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही है।

उपगन्ना आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि गन्ना किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही इसी फार्म पर एक विशेष किसान गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें किसानों से संवाद कर गन्ना बुवाई की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, गन्ना विकास निरीक्षक सर्वेश कुमार शर्मा, रोजा चीनी मिल के उपाध्यक्ष (गन्ना) अवधेश चंद्र गुप्ता, गन्ना सुपरवाइज़र अनिल यादव, युवा कृषक गौरव मिश्रा और अक्षत मिश्रा सहित कई अन्य किसान भी मौजूद रहे। उपगन्ना आयुक्त ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कौशल मिश्रा द्वारा अपनाई गई आधुनिक तकनीकों को अन्य किसानों तक पहुंचाने की बात कही। उपगन्ना आयुक्त ने कहा कि गन्ना खेती में नवीन प्रयोग ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का मार्ग है। ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई, सौर ऊर्जा, सहफसली तकनीक और पालीहाउस जैसी विधियों को अपनाकर किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies