Type Here to Get Search Results !

युवा हैं भारत का भविष्य, उन्हें जागरूक बनाना हमारी जिम्मेदारी : अजय मीरा पाण्डेय

 

--जनराज्य फ्रंट इंडिया ने ‘यूथ फॉर इंडिया’ अभियान के तहत दून इंटरनेशनल स्कूल में किया वृक्षारोपण व जागरूकता कार्यक्रम
शाहजहांपुर। जनराज्य फ्रंट इंडिया द्वारा युवाओं में जागरूकता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करने हेतु चलाए जा रहे अभियान ‘यूथ फॉर इंडिया’ के तहत शुक्रवार को दून इंटरनेशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “युवा ही देश की असली ताकत हैं। यदि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें, तो देश को सशक्त और समृद्ध बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए वृक्षारोपण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पाण्डेय उर्फ अंशु ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि “देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और रचनात्मक क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने युवाओं से जनराज्य फ्रंट द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम के दौरान एडीएम रजनीश मिश्रा एवं राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पाण्डेय ने स्कूल परिसर में आम का पौधा रोपकर यूथ फॉर इंडिया अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक विनय पाण्डेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। दून इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जसमीत साहनी व प्राचार्या श्रीमती शमा जैदी ने समस्त अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक को अपने हाथों से बनाए गए रचनात्मक कार्ड भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण, सामाजिक समस्याओं व राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर एडीएम प्रशासन से प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर एडीएम श्री मिश्रा ने सहजता व प्रसन्नता के साथ दिया।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पाण्डेय ने स्कूल प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दून इंटरनेशनल स्कूल ने जिस उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया है, वह अनुकरणीय है। कार्यक्रम में जनराज्य फ्रंट के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी, महानगर उपाध्यक्ष जरार खां, महानगर सचिव रमेश शुक्ला, दीपक सक्सेना, संजय सक्सेना, एडवोकेट मुकेश यादव, अजीत यादव, दीपांशु वर्मा, अकरम खां, रेहान खां, धीरेन्द्र मिश्रा सहित जनराज्य फ्रंट इंडिया की जिला व महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण एवं दून इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक दायित्व व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों के प्रति जागरूक करना रहा, जिसमें जनराज्य फ्रंट सफल रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies