--किताब विक्रेता अभिभावकों को पूरा सेट खरीदने हेतु नही कर सकते बाध्यः डीएम
- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों दूरभाष पर वार्ता कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन के दौरान अभिभावकों द्वारा शिकायते प्राप्त हुयी की निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की किताबें व कापियों के पूरे सेट एक साथ खरीदने हेतु बाध्य किया जा रहा है।
अभिभावकों ने शिकायत में बताया कि वह पूरा सेट एक साथ खरीदने में आसमर्थ है परन्तु विक्रेता द्वारा उन्हे पूरा सेट खरीदने हेतु मजबूर किया जा रहा है। अभिभावकों ने बताया कि उन्हे आवश्यकतानुसार किताबे नहीं दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किताब बेचने वाले दुकानदार या सुनिश्चित करें कि अभिभावकों के सामर्थय के अनुसार बच्चों को जिस किताब की आवश्यकता हो वह किताब अलग से भी देना सुनिश्चित करें। यदि वह पूरा सेट नही लेना चाहते तो दुकानदार उन्हे पूरा सेट लेने हेतु बाध्य नही कर सकते। जिन विक्रेताओं की शिकायतें प्राप्त हुयी उन्हे जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यालय में बुला कर कड़ी फटकार लगते हुये चेतावनी दी। जनपद मे किसी भी दुकानदार की यदि ऐसी कोई शिकायत अब प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।