--सीएम ओ के निर्देश के बाद लगी वैक्सीन--
अल्हागंज। कस्बे का सामुदायिक केंद्र इस समय चर्चा पर है जब से प्रभारी का ट्रांसफर हुआ है तब से कोई न कोई घटना प्रतिदिन फार्मासिस्ट मरीजों के साथ कर रहे है ऐसी ही दो घटनाएं सोमवार को होने पर एक पीडित ने अपनी फरियाद पीएम पोर्टल पर की तो दूसरे ने जिलाधिकारी से।
ग्राम चिलोआ निवासी धर्वेन्द्र ने पीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत मे बताया कि उसे क ई दिनो से बुखार आ रहा है जिसकी दबाई लेने वह सोमवार को कस्बे के सामुदायिक केंद्र पर गया डाक्टर को दिखाने के बाद वह जब दबाई लेने गया तो दबाई मे 4/2025 दिनांक एक्सपायरी होने पर उसने पूछा यह दबाई कब तक काम करेगी। आरोप है कि यह पूछने पर फार्मासिस्ट द्वारा उसके साथ गाली गलौज व अभद्रता करते हुए उसे अस्पताल से भगा दिया गया जिसके बाद उसके द्वारा सीएम ओ शाहजहांपुर से फोन पर जानकारी दी गयी तथा प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गयी। वही एक वार्ड के निवासी के दो पुत्रो को कुत्ते ने काट लिया इलाज व वैक्सीन लगवाने जब वह अस्पताल गये तो वैक्सीन न होने की बात कहकर टाल दिया गया जिसके बाद पीडित द्वारा जिलाधिकारी के फोन पर बात की गयी सीएम ओ के निर्देश पर करीब 3 बजे वैक्सीन लगाई गई। जिससे साफ जाहिर होता है कि कस्बे के सामुदायिक केंद्र पर अब मरीजो के साथ गलत व्यवहार होने लगा है।