Type Here to Get Search Results !

बीमार बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

 

बीमार मां व खुद भी बीमार एक पुत्री रहने को घर नही खाने को खाना नही इलाज के लिए पैसे नही करे मदद

  • अल्हागंज। क्षेत्र के मऊ शाहजहांपुर गांव निवासी राजू गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनके इलाज इलाज के लिए उनके पास पैसे नही है। एक बूूढी मां है वह भी बीमार रहती है एक पुत्री है जो इधर उधर से मांग कर लाती है जिससे तीनो पेट भरते है। रहने के लिए घर नही है गांव मे बने चिकित्सा उप केंद्र मे रहकर जीवन जी रहे है। भूमिहीन होने के कारण प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी नही मिल सका। कुछ समाजसेवियों ने मिलकर आज उनका हाल जाना तथा मदद के लिए कुछ पैसे देकर उनके खाने और दबाई के सहयोग के लिए दिये। तथा सभी से कुछ न कुछ सहयोग करने की मदद मांगी है.


राजू अपना व अपनी मां व पुत्री के लिए खाना खर्चा लोगों से सहयोग मांग जमा करते हैं। और बचे हुए पैसो की दबाई लाकर खा लेते है लेकिन उचित इलाज न होने के कारण काफी परेशान है जानकारी होने पर एस. पी गैश एजेंसी के मालिक सूरजपाल सिंह, अमित वाजपेयी, गोपाल मिश्रा, श्याम सुंदर शुक्ला, एहसान शाह रविवार को गांव मऊ शाहजहांपुर पहुचे देखा राजू दर्द से परेशान थे पुत्री गांव मे भोजन के लिए गयी थी पास मे बीमार मां भी बेठी थी जो काफी परेशान है। आस पास के ग्रामीण भी आ गये सभी ने मिलकर कुछ न कुछ सहयोग राशि दिया तथा आगे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया,तथा भगवान से दोनो की जल्द स्वस्थ होने की कामना की, सभी ने समाजसेवियों व क्षेत्रिय विधायक सहित प्रशासन से अनुरोध किया कि जिससे जो हो सके गरीब बीमार भूमिहीन राजू की मदद करे जिससे उसका उपचार हो सके और दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सके। मदद आनलाइन तथा गांव आकर कर सकते है जिससे सीधी मदद हो सके।  

राजू का खाता नम्बर 56420100018380 IFSC. BARB0BUPGBX शाखा हलूनगला अल्हागंज शाहजहांपुर।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.