--दुकान मालिक ने अपने आगे के फुटपाथ पर दुकाने लगवाई तो तो उन पर होगी कार्यवाही- अधिशासी अधिकारी
अल्हागंज। प्रशासन की चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण कम नहीं हुआ था। इससे प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। एसडीएम ने कस्बे के मुख्य बाजार के का फुटपाथ पूर्ण रूप से खाली कराते हुए दुबारा दुकाने लगाने पर जुर्माने के साथ चालान करने की चेतावनी दी है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नो पार्किंग मे खडे बडे वाहनों का पुलिस ने चालान भी किया।
बुधवार को एसडीएम दुर्गेश यादव व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, नायब तहसीलदार रोहित कटियार, अधिशासी अधिकारी शेलेश पाण्डेय पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई। इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए नगर पंचायत कार्यालय तक अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम ने दुकान के आगे सरकारी जमीन पर टीन सेड तखत बांस बल्ली आदि को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगर पंचायत कार्यालय मे जमा करा दिया। दुकानदारों को नाला के पीछे अपना सामान रखने की चेतावनी दी और फुटपाथ पर सिर्फ अस्थायी वाहन पार्किंग पैदल चलने वाले लोगों के लिए खाली रहेगा। अधिशासी अधिकारी ने कहा लगातार तीन दिन से अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए एलाउंस कराया जा रहा था। इसके बावजूद अतिक्रमण को नही हटाया गया इसलिए आज प्रशाशन ने स्वयं अतिक्रमण हटाया दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई तय है। किसी भी दुकान मालिक ने अपने आगे फुटपाथ पर दुकाने लगवाई तो सीधा दुकान मालिकों का चालान किया जाएगा। प्रशासन के साथ लेखपाल दुर्गेश मिश्रा कानूनगो सहित कर्मचारी मौजूद रहे।