- अल्हागंज : रमजान के पाक महीने के समापन के बाद सोमवार को कस्बे में ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। ईदगाह परिसर में जामा मस्जिद के इमाम हज़रत मूवीन अहमद, मौलाना साकिर रज़ा एवं वारशी मस्जिद में इमाम हज़रत जमशेद शकलेनी साहब ने ईद की नमाज अदा करवाई और मुल्क में अमन और चैन की दुआएं मांगी गई.
बताया कि यह त्योहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के पाक महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को इस त्योहार को मनाने की परंपरा चली आ रही है. आज मुस्लिम भाई सुबह ईदगाह पर पहुंचे और नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद उल फितर की बधाई दी. एहसान शाह, मोहम्मद हसन, कल्लू शाह, अब्दुल लतीफ़, तौफीक अली, पप्पू, नाजिम शाह और तमाम आवाम के लोग मौजूद रहे.