Type Here to Get Search Results !

बरसों से यात्री थे परेशान, चालकों को बस स्टेशन के अंदर बसों को ले जाने के हुए आदेश

 

--परिवाहन मंत्री को भेजें गए पत्र के बाद हुई कार्यवाही --

  • अल्हागंज। जलालाबाद- फर्रुखाबाद मार्ग स्थित अल्लाहगंज बस स्टेशन के अंदर चालकों द्वारा बसों को न ले जाकर बाहर से ही निकल कर चलते चलते यात्रियों को बैठाकर ले जा रहे थे जिससे अनहोनी घटना होने का डर लगा रहता था एन. एस. एम. ए की शिकायत पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शाहजहांपुर ने सभी चालकों को बस स्टेशन के अंदर रोडवेज वाहनों को ले जाने के आदेश दिए हैं।

काफी समय पहले कस्बे के बस स्टेशन का नवीनीकरण हुआ था और  रोडवेज बसों का आवा गमन शुरू हो गया था बस स्टेशन के अंदर कैंटीन भी खुल गई थी यात्रियों के लिए हर सुविधा दी जा रही थी। लेकिन चालकों की मनमानी के चलते  वाहनों को अंदर ले जाना बंद हो गया और बस स्टेशन के सामने तिराहे से ही चलते चलते यात्रियों को बैठना शुरू हो गया। जिससे आए दिन जाम व अनहोनी घटनाएं होने लगी। तिराहे पर कई वाहन पलट गए लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण कस्बे का बस स्टेशन धीरे-धीरे खंडहर में बदलने लगा। यात्री कई वर्षों से आस लगाए थे कब अल्लाहगंज का बस स्टेशन शुरू हो और बुजुर्गों को बसों पर आराम से बैठने का मौका मिले लेकिन यह केवल इंतजार ही रहा और धीरे-धीरे बस स्टेशन प्रांगण तथा दोनों गेटों पर  अतिक्रमण फैल गया। बस स्टेशन के अंदर जानवरों और खुरपतियों का अड्डा बन गया जहां शाम होते ही जाम  छलकने लगते हैं शराबियों के लिए चखना और गिलास अंदर ही पहुंच जाते हैं। जिस भय का माहौल था। यात्रियों की सुविधा के लिए व किसी भी अनहोनी घटना को बचाने के लिए समाजसेवी संगठन  राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ  के अध्यक्ष अमित बाजपेई ने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र भेजकर बंद पड़े बस स्टेशन को आवागमन के लिए पुनः चालू करने की मांग की थी। जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शाहजहांपुर ने जांच करा कर थाना अल्लाहगंज प्रभारी को पत्र भेजकर बस स्टेशन प्रांगण के अंदर खड़े सभी वाहनों को हटवाने तथा बस स्टेशन के बाहर दोनों  गेट पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के आदेश के साथ संबंधित मार्ग पर संचालन परिचालक करने वाले समस्त वाहन स्वामियों के निजी व निगम चालकों परिचालकों को मार्ग संचालन के दौरान प्रत्येक फेरे में अपने-अपने वाहनों को बस स्टेशन के अंदर ले जाने के आदेश दिए हैं। बसों के अंदर जाने से बरसों बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies