Type Here to Get Search Results !

जल संचयन की नई पहल, डगवेल यूनिट की स्थापना का काम शुरू

 

  • हरदोई जिले में "भूजल जल जीवन मिशन" के तहत वर्षा जल संचयन की नई पहल शुरू की गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर जनपद की ग्रामीण पंचायतों में सूखे कुओं की पहचान की गई है।

जिले में कराए गए सर्वे में कुल 5,838 कुएं मिले। इनमें से 2,040 कुएं गीले और 3,840 कुएं सूखे या अर्धसूखे पाए गए। सूखे कुओं में से 945 कुओं को डगवेल रिचार्ज यूनिट के लिए चुना गया है। डगवेल रिचार्ज यूनिट की स्थापना के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कुओं की 3-6 मीटर तक की गहराई से सफाई की जाएगी। मिट्टी हटाई जाएगी और जल निकासी मार्ग बनाया जाएगा। इसके साथ आवश्यक पाइप और फिल्टर लगाए जाएंगे।यह व्यवस्था जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से लाभदायक होगी। बारिश का पानी भूजल के रूप में संरक्षित किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को 31 जुलाई 2025 तक यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना से जिले में गिरते भूजल स्तर में सुधार की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies