Type Here to Get Search Results !

सूचना मिलते ही टूटी सड़कों की मरम्मत में जुटा विभाग


  •  हरदोई में पीडब्ल्यूडी मंत्री के आने का प्रोटोकाल जैसे ही जारी हुआ, प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया। सवायजपुर कस्बे में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को आना है। उनके आने से पहले ही विभागीय अधिकारियों ने लंबे समय से खराब पड़ी रामलीला गेट से उप गल्ला मंडी तक की सड़क पर आनन-फानन में गिट्टी डलवाकर गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है।


दरअसल सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा क्षेत्र की 62 सड़कों व नौ पुलों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। जिसे पास कर सड़क को बनाने की मंजूरी मिल गई है, जिसका कार्यक्रम सवायजपुर कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित होगा। जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। उसी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रामलीला गेट से उप गल्ला मंडी तक जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी पड़ी थी।कई बार स्थानीय लोगों ने सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग भी की थी लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। मंत्री के उसी टूटी सड़क से गुजरने की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आ गया और ट्रैक्टर-ट्राली से सड़क किनारे गिट्टी डालकर सड़क के गड्ढों के भरने का काम शुरू कर दिया गया। सड़क पर मरम्मतीकरण का कार्य देखकर राहगीरों ने राहत की सांस ली है। लोगों के मुताबिक अगर मंत्री जी का प्रोग्राम न होता तो सड़क पर जो काम इतनी तेजी से चल रहा है वह कार्य नहीं हो रहा होता।ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के भाग्य किसी वीवीआईपी के आगमन के दौरान दुरुस्त होती हैं। इसी तरह पाली कस्बे में उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के आने को लेकर सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। विभाग भी उतनी ही सड़क दुरुस्त करता है जहां से होकर वीवीआईपी को गुजरना होता है।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies