--चुनाव से पहले ही वोटरों की दिल मे बनाई जगह--
--समर्थकों ने उठाई चुनाव लडाने की मांग--
- अल्हागंज। जैसे जैसे नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे जनता मे सीमा शर्मा की चर्चाऐ तेज होती चली जा रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि सीमा शर्मा ने वोटरों के दिलो मे अपनी एक नयी जगह बना ली है। वही उनके समर्थको मे सीमा शर्मा को चुनाव लडाने की मांग हो रही है। जनता का कहना है कि बार बार लोगो को देख चुके है लोगो का तो विकास हो रहा है पर नगर का कोई विकास नही हो रहा है। इसलिए इस बार एक शिक्षित महिला सीमा शर्मा को चुनाव लडाकर भारी बहुमत से विजय बनाऐगे। वही दूसरी और सीमा शर्मा खामौश है तो उनके पति ने भी पत्ते नही खोले है न ही जनता के सामने खुलकर मैदान मे आए है।
नगर व क्षेत्र के वोटरो मे इस समय एक नाम बहुत तेज से दोड रहा है जो है सीमा शर्मा वैसे चुनाव की बात की जाए तो वैसे इस समय भाजपा से तीन उम्मीदवार टिकट मांग रहे दो उम्मीदवार तो जनता के सामने है तो तीसरा प्रत्याशी टिकट मिलने के बाद ही सामने आऐगा। ऐसे मे सपा के पास इस समय कोई उम्मीदवार नजर नही रहा है। न ही मैदान मे.देखा जा रहा है। इसलिए जनता मे चर्चाऐ और मांग शुरु हो गयी है। वह चाहती है कि कई प्रत्याशियों को तो देख चुके है और आगे देखेगे जो पहले थे वैसे ही वह होगे पर एक शिक्षित महिला जो महनती है वह इस बार मैदान मे आई तो उन्हें भारी मतो से जिताकर चेयरमैन बनाऐगे। क्योंकि जो आता है वह अपना विकास करता है। लेकिन शिक्षित प्रत्याशी चेयरमैन बनी तो वह पहले नगर का विकास करेगी। इस तरह की चर्चाओं से लगता है कि इस बार परिवर्तन की आंधी चल रही है। इसलिए जनता परिवर्तन की आंधी को देखते हुए शर्मा को मैदान मे लाना चाहती है। वही चर्चाओ की बात करे तो समर्थकों का कहना है कि जो भी उम्मीदवार मैदान मे दिख रहे है। उनकी शुरुआत 1500 वोट से होगी लेकिन उनके प्रत्याशी की शुरुआत 4000 वोटरो से होगी। अगर वोटर और समर्थकों की बात मानकर सीमा शर्मा मैदान मे आती है और सपा से टिकट पाकर चुनाव लडी तो इस बार उनकी जीत पक्की है। उधर. सीमा शर्मा के लिए भी जनता के लिए यह बडी कुर्बानी होगी आस पास के जिलो मे अभी तक ऐसा कोई नेता नही हुआ जो 70 हजार की नोकरी छोडकर जनता की सेवा कर सके। इसलिए उनके समर्थक और वोटरो मे एक ही मांग है कि इस बार.वह सीमा शर्मा को लडाकर भारी बहुमत से.विजय.बनाएगे।