सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती गुरुवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले। उन्होंने खाटूश्याम को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की।
सांसद सरस्वती ने रेल मंत्री को बताया कि सीकर का खाटूश्यामजी राजस्थान का प्रसिद्ध धार्मिक ऐतिहासिक शहर है। यहां हर साल लक्खी मेले भरता हैं। जिसमें हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं।
इस बार मेले में 20 लाख और 1 दिन में 10 लाख लोग आए। हर शनिवार और रविवार लाखों की संख्या में लोग दूर-दराज से आते हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए खाटूश्यामजी को रेल मार्ग से जल्द से जल्द जोड़ा जाए। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसदों को आश्वासन दिया कि खाटूश्यामजी को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही सर्वे कराया जाएगा l