--गायों को खिलाया गुड़ चना
- शाहजहाँपुर। गाँव मे सिचाई कार्य और जल स्तर बड़ाने में उद्देश्य से सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबो का निर्माण एव प्रत्येक गाव में आवारा पशुओं से निजात दिलाने को गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा आज इसी क्रम उनके द्वारा ग्राम रमापुर बरकतपुर में 30-30 गायों के लिए बनाई गई गौशालाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया। गांव में उन्होंने अमृत सरोवर के निर्माण की भी प्रगति देखी गौशालाओं में जाकर वित्तमंत्री ने अपने हाथों से गायों को हरा चारा व गुड़ चना भी खिलाया।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वित्तमंत्री ने बताया कि जिस प्रकार ग्राम रामपुर बरकतपुर में ग्राम प्रधान द्वारा गाव के विकास के लिए कार्य तारीफ के काबिल है। इसी प्रकार यदि हर ग्राम प्रधान गाँव के विकास के बारे के कार्य करने लगे तो वह दिन दूर नही जब हर ग्राम पँचायत आदर्श ग्राम की श्रेणी में आ जायेगा। ग्राम प्रधानपति रमापुर बरकतपुर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने प्रधानी के एक साल के कार्यकाल में 30 -30 गायों हेतु गौशालाओं का निर्माण कराया है। वही गायों के गोबर हेतु खाद गढ्ढो के निर्माण के साथ साथ अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। आशा है कि वर्षा से पूर्व इसका निर्माण कार्य पूरा कर सकेगा। इसके अलावा गाव में पंचायत घर खड़ंजों के साथ साथ अन्य निर्माण कार्य कराए गए है।