--खनन के विरुद्ध थाना दिवस में शिकायत लेकर पहुचे विवेक सिंह--
- अल्हागंज। क्षेत्र स्थित भट्टा स्वामी परमीशन कहीं की लेते हैं और खनन दूसरी जगह रात भर करते हैं।इसके अलावा अनुमति से बहुत ज्यादा भी खनन करते हैं। यह काम ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम चल रहा है। यहां भट्टा स्वामियों का राज चलता है। रात के अंधेरे में यहां जमकर अवैध खनन किया जाता है। क्षेत्र में खेत गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पीडित ने ट्यूटर के अलावा थाना दिवस में दर्ज कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन के आगे पुलिस से लेकर प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है।आए दिन अवैध खनन की शिकायतें मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है क्षेत्र में जमकर अवैध खनन हो रहा है। परमिशन की भी आड़ में भी यह खेल खेला जा रहा है। जिस जगह के लिए अनुमति ली जाती है वहां मिट्टी कम खोदकर रात्री में दूसरी जगह से मिट्टी खुद बा करके भट्टा स्वामी रात में आस पास के क्षेत्रों के खेत व रामगंगा नदी की मिट्टी स्टाक करने के अलावा चोरी से गांव क्षेत्रों में भराव के लिए भी बेची जा रही है इसके अलावा अनुमति वाली जगह खेत से तय मात्रा से कहीं अधिक मिट्टी खनन की जा रही है। जिसके चलते सुगसुगी निवासी विवेक सिंह के द्वारा थाना दिवस अल्हागंज में दी गयी शिकायत में बताया गया है कि गांव सुगसुगी रामगंगा किनारे कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग एक सप्ताह से प्रतिदिन रात्रि में जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर ट्रेक्टर ट्रालियों सें क्षेत्र के भट्टों पर ले जा रहे है। अवैध खनन रामगंगा नदी से हाईवे की दूरी लगभग 100 मीटर बची है। रामगंगा में बाढ आने पर हाईवे मार्ग भी छतिग्रस्त हो सकता है। विवेक सिंह ने बताया कि उनके द्वारा रात्री में वीडियो व फोटो खींच कर 112 डायल व जिलाधिकारी को ट्यूट कई बार किया गया। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वही दूसरी तरफ भट्टा स्वामी सुमित के द्वारा बताया गया कि जिस गाटा संख्या रामगंगा किनारे खनन किया जा रहा था उसकी रियालिटी जमा है। परमीशन पर ही खनन कर रहे है। विवेक द्वारा दी गयी शिकायत सिर्फ विवाद की वजह से है। लडाई की वजह से खनन की शिकायत की गयी है।वही थाना दिवस में मौजूद नायब तहसील ने जांच के आदेश दिये है।