- शाहजहांपुर। मदरसा शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मदरसा प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन फूल मियां को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सम्मानित किया। लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेंटर के सभागार में उत्तर प्रदेश उर्दू एकैडमी व आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बीती शाम आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दानिश अंसारी व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने शाहजहांपुर में मदरसों और मदरसा शिक्षा के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मदरसा नूरुल हुदा के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन फूल मियां को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह भी मौजूद रहे। सम्मान मिलने पर फूल मियां ने कहा कि इससे उनका और मदरसों का मनोबल बढ़ा है। फूल मियां को सम्मानित किए जाने पर प्रधानाचार्य आमिर खान, इमरान कासमी, जावेद अख्तर कासमी, हाफ़िज़ इमरान रज़ा, कारी अतीक, याद अली, हाजी रिजवान खान, मिर्ज़ा अज़ीम बेग, इजहार हसन, शारिक़ अली खां, मोइन खान, सैयद शारिक अली, सैयद कामरान, साजिद अली खान, ममनून खान, हाफ़िज़ जहूर, हाफ़िज़ जाहिद, राशिद हुसैन राही, अब्दुल कादिर, मुख्तार अहमद आदि मदरसा प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।