- शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज में महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय पठन सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी राजकुमार सिंह तथा मोहम्मद अली जौहर महाविद्यालय रामपुर से कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. पुलकित अग्रवाल ने पीएन पणिकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात एसपी डबराल ने कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए छात्रों को पढ़ने की आदत डालने व पुस्तकालय का प्रयोग करने के लिए मार्गदर्शन दिया। डॉ. पुलकित अग्रवाल ने छात्रों को पुस्तकों के महत्व को समझाते हुए कहा कि छात्रों को किताबों के साथ मित्रता करनी चाहिए क्योंकि किताबें एक अच्छी मित्र साबित होती हैं। संजीव अग्निहोत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,कि पुस्तकों का कोई भी विकल्प नहीं है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजकुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि बच्चों को अपनी पुस्तकों को बेंचना नहीं चाहिए उनको अपनी अच्छी पुस्तकों को पुस्तकालय में दान कर देना चाहिए। जिससे भविष्य में छात्रों के प्रयोग में उन्हें लाया जा सके। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, छात्रों को पढ़ने की आदत अवश्य डालनी चाहिए फिर चाहे वह गूगल से पढ़ाई पढ़ाई करें या फिर किताबों से लेकिन जब तक पढ़ने की आदत नहीं होगी तब तक आप किसी का भी प्रयोग ठीक से नहीं कर पाएंगे। इसके उपरांत डॉ. बरखा सक्सेना ने एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने में अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही पिछले एक हफ्ते से चल रहे एनसीसी के कैंप में बच्चों द्वारा पाई गई उपलब्धियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त पुरस्कारों को अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ आलोक कुमार सिंह द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों तथा उपस्थित शिक्षकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चित्रकला विभाग अध्यक्ष डॉ. अर्चना गर्ग, डॉ. मनोज मिश्रा, अभिषेक सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, गौरव शर्मा, जागृति गुप्ता, व्याख्या सक्सेना, रश्मि राठौर तथा कार्यक्रम की व्यवस्था में वरुण कुमार सिंह, विनीत तिवारी, देवेंद्र कुमार तथा छात्रों में सुमित तिवारी, हर्षित अग्निहोत्री, बृज नंदन त्रिपाठी आदि ने सहयोग प्रदान किया तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।