-दानवीर भामाशाह की मूर्ति का कैविनेट मंत्री ने किया अनावरण
-भामाशाह से प्रेरणा लेकर धनाढ्य ब्यक्ति को दान करना चाहिए : खन्ना
- शाहजहाँपुर। देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले दानवीर भामाशाह की मूर्ति का अनावरण प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने दानवीर भामाशाह की दानवीरता का बखान करते हुए कहा कि भामाशाह ने लगातार 17 वर्षों तक महाराणा प्रताप के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया।
उन्हें साधन प्रदान किए जिससे वह अपने देश के लिए लड़ सके। ऐसे दानवीर राष्ट्रभक्त हमेशा से समाज और देश के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा धनाढ्य व सक्षम लोग भामाशाह से प्रेरणा लेकर समाजहित व जनहित के लिए दान करे। उन्होंने समाजहित व जनहित के कार्यो में हिस्सा लेने बालों का ही नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज किया जाता है। उन्होंने हर सक्षम व्यक्ति को समाजहित में दान करना चाहिए। हर चीज के लिए सरकार पर डिपेंड नही होना चाहिए जहां जिस काम मे ब्यक्ति विशेष जुड़ जाता है वह कार्य बहुत अच्छी तरह से किया जा सकता है। इस अवसर पर भामाशाह जी की भव्य मूर्ति लगवाने वाले ओम देव गुप्ता, अनुजदेव गुप्ता की प्रशंसा की। इस अवसर पर एमएलसी सुधीर गुप्ता, पुवायां चेयरमैन संजय गुप्ता, जलालाबाद चेयरमैन मनेंद्र गुप्ता, किशोर गुप्ता, सचिन बाथम, संजय अग्रवाल, अभिनय गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मूर्ति लगवाने में सहयोग करने वाले ओम देव गुप्ता को वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता पोता, ओमर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता एवं वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में भारी संख्या में समाज के लोगों ने सहभागिता की जिसमें प्रमुख रुप से ज्ञानदेव गुप्ता, शहनवाज खान, लक्ष्मण गुप्ता, अजय गुप्ता पूर्व चेयरमैन रोजा, प्रदीप अग्रवाल, डॉ. अनूप गुप्ता, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. राकेश दीक्षित, रोमी गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल आदि लोग मौज