- शाहजहांपुर। केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के लोग विरोध जताने के लिए सडकों पर उतर पड़े। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अग्निपथ का विरोध करते हुए सैकड़ों किसान लोक निर्माण विवाग के अतिथि घर में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए तमाम किसानो ने कलेक्ट्रेट जा कर ज्ञापन दिया।
किसान संगठनो ने भारत सरकार की नई योजना अग्निपथ का विरोध करते हुए सडकों पर उतरकर अग्निपथ के खिलाफ नारेबाजी की। किसानो ने इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार भारतीय सेना में भर्ती की पुरानी नीति को खत्म कर अग्निपथ नामक एक नई योजना लाई है। इस नई योजना के तहत सेना की भर्ती में कई बड़े और दूरगामी बदलाव एक साथ किए गए हैं। सेना में भर्ती के लिए जाने बाले युवाओं और देश के किसान परिवारों के साथ ये बहुत बड़ा धोखा है। किसानो ने कहा कि अग्निपथ योजना को तत्काल रद्द किया जाए। इस योजना के तहत भरती का नोटिफिकेशन भी वापस लिया जाए।