-संपादक राशिद हुसैन राही सम्मानित
- शाहजहांपुर। जिले से प्रकाशित होने वाली त्रेमासिक उर्दू पत्रिका उफुक ए नौ के नए अंक का प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा और साहित्य के विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेंटर के सभागार में उत्तर प्रदेश उर्दू एकैडमी व आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की देर शाम आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शमा जलाकर मुशायरे का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में देश के नामचीन शायरों ने अपना कलाम पेश किया। राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने शाहजहांपुर से प्रकाशित उर्दू पत्रिका उफुके नौ के नए अंक का विमोचन करते हुए कहा कि उर्दू भाषा व साहित्य के विकास के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्प है। उन्होंने उर्दू पत्रिका के संपादक राशिद हुसैन राही को सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह के अलावा वित्त विकास निगम के चेयरमैन शफाअत हुसैन, आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जिरगामुद्दीन खां, उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के पदाधिकारी, मदरसा प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन फूल मियां, डॉ. आनंद ओझा, मशहूर शायर अज़्म शाकिरी, नासिर फराज, अना देहलवी, ज्योति आजाद खत्री, शाइस्ता सना, तारिक कमर, मिसदाक आज़मी, उमैर मंज़र, रिजवान फारुकी, इस्माइल नजर, असरार नसीमी, कविता शाहीन, वंदना वर्मा अनम और जमशेद फैजाबादी, फिरोज़ बेग, अब्दुल कादिर, नज़र बरेलवी, अर्शी सआदत आदि मौजूद रहे।