--मंदिर को पुनः उसी स्थान पर बनवाने और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर निगोही ब्लाक के ग्राम विरासिन में 45 वर्ष पुराना मंदिर तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में दर्जनो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि ब्लॉक निगोही के ग्राम विरासिन में 45 वर्ष पुराना शिव मंदिर और उसका चबूतरा एक हफ्ता पहले रात में तोड़ दिया गया।
मूर्तियां गायब कर दी गईं। ट्रालियों से मिट्टी डालकर मंदिर के सबूत को मिटाने का प्रयास किया गया। तथा मौके पर पहुंची पुलिस से दबंगों ने अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने सत्ता के दबाव में दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्काल मंदिर का पुनः निर्माण कराया जाए और दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल सिंह, जिला संयोजक सुधीर सिंह, सुधांशु विश्वकर्मा, शिवहरि सक्सेना, अंशुमान सक्सेना, अमित सहाना, रूद्र प्रताप चौहान, रणधीर सिंह, दीपक शुक्ला, छत्रपाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।