--थाना सिधौली में शिकायतकर्ता का खतौनी में नाम गड़बड़ होने पर लेखपाल को सस्पेंड करने के आदेश
--थाना दिवस के मौके पर थाना सिंधौली में लेखपाल के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश
- शाहजहांपुर। थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने थाना सिधौली तथा थाना पुवायां में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी, अवैध कब्जा, गुंडागर्दी, तथा उत्पीड़न की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शिकायतों के निस्तारण हेतु थाने से टीमें रवाना करते हुए जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जा एवं गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ धारा 151 के तहत तथा गुंडा एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। थाना दिवस के दौरान राजेश्वरी पत्नी जगन्नाथ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उन्हें विरासत में जमीन मिली थी लेकिन नई खतौनी में उनका नाम छूट गया। राजेश्वरी के तीन बेटे हैं जिसमें से दो बेटों ने जमीन का एक तिहाई हिस्सा करके जमीन बेच दी। बेची गई जमीन के साथ ही क्रेता ने प्रार्थिनी राजेश्वरी की जमीन भी जोत कर अपनी जमीन में मिला ली, जिलाधिकारी ने प्रार्थिनी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौजूद लेखपाल को जांच करने तथा पूर्व लेखपाल द्वारा की गई गड़बड़ी को लेकर लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने के निर्देश दिया। थाना पुवायां में शिकायतकर्ता सियाराम पुत्र गिरधारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्राम गदाई सांडा में उनकी जमीन को तीन बार कब्जा मुक्त कराने के बाद भी मलकीत सिंह द्वारा पुनः कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने तुरंत टीम भेजकर जांच करने के निर्देश देते हुए शिकायतकर्ता की जमीन को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने को कहा तथा अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जमीनी विवादों तथा अवैध कब्जों की शिकायतों पर जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत थाने से टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया जिस पर मौजूद शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी को अद्यतन कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद भी किया। थाना दिवस के दौरान सिधौली थाने में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 10 शिकायतों का निस्तारण हेतु तुरंत टीमें बनाकर रवाना कर दी गईं, थाना सिधौली के प्रभारी द्वारा बताया गया कि 10 शिकायतें आज ही निस्तारित हो जाएंगी शेष शिकायतों का निस्तारण भी जल्द किया जाएगा। पुवायां थाना में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया व शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमें भेज दी गई। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आइजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों में लापरवाही न बरती जाए प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तथा समय निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सहित लेखपाल तहसीलदार तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।